गोरखपुर शहर के कई थानों में टीवी न्यूज़ एंकर अमिश देवगन के खिलाफ दी गयी तहरीर

हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (ख्वाजा ग़रीब नवाज़) अलैहिर्रहमां की शान में गुस्ताखी करने वाले टीवी न्यूज़ एंकर अमिश देवगन के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। एंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। गुरुवार को राजघाट, तिवारीपुर, गोरखनाथ थाने में अमिश देवगन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने तहरीर दी। वहीं हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

 

राजघाट थाना में तहरीर देते युवा अधिवक्ता तौहीद अहमद, शुएब अहमद अंसारी, मोहम्मद आजम

थाना तिवारीपुर में सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार के इमाम हाफिज रहमत अली निज़ामी, जाफ़रा बाजार के पार्षद इरशाद अहमद, तनवीर आलम, अब्दुल हक ने, तंजीम पासबाने अहले सुन्नत रसूलपुर की ओर से सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह के इमाम मौलाना जहांगीर अहमद अज़ीज़ी, हाफिज मो. रईस अख्तर बरकाती, मो. आसिफ रज़ा ने गोरखनाथ थाने में, राजघाट थाने में अधिवक्ता तौहीद अहमद, शुएब अहमद, मो. आज़म और दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल के सदर इकरार अहमद, खैरुल बशर ने, चक्शा हुसैन पचपेड़वा के मो. इमरान, शब्बीर अहमद, शाकिर अली, कलामुद्दीन, जावेद अंसारी, मो. आसिफ, मो. वसीम व हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के शाकिर अली सलमानी ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर न्यूज़ एंकर अमिश देवगन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

थाना तिवारीपुर में तहरीर सौंपते इमाम हाफिज रहमत व पार्षद इरशाद अहमद

हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने कहा कि पूरे भारत के हिंदू मुसलमान, सिख, ईसाई सारे धर्मावलम्बी ख्वाजा ग़रीब नवाज़ से मोहब्बत करते हैं। करोड़ों लोगों की आस्था ख्वाजा ग़रीब नवाज़ से जुड़ी हुई है। ग़रीब नवाज़ को आक्रांता  बताने वाले न्यूज़18 इंडिया के न्यूज़ एंकर अमिश देवगन ने एक महान सूफी संत को ही नहीं बल्कि पूरे सभ्य समाज को अपमानित किया है। जिनकी दरगाह पर पहली चादर भारत सरकार की तरफ से चढ़ती है। देश व विदेश से लाखों लोग जियारत करने आते हैं। ख्वाज़ा गरीब नवाज़ गंगा जमुनी तहजीब व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। ऐसे महान सूफी संत पर लाइव डिबेट में अपशब्द कहना घोर निंदनीय व बड़ा अपराध है। हमारी मांग है कि इस न्यूज़ चैनल के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो। न्यूज़ एंकर अमिश देवगन पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वालों में विजय कुमार श्रीवास्तव, शमशाद खान उर्फ भोला, यासिर अली, सुधीर कुमार झा, गौतम लाल श्रीवास्तव, गोपाल पाठक एडवोकेट, सैयद इरशाद अहमद, आरिफ ज़मा, आफताब अहमद आदि लोग मौजूद रहे।