गोरखपुर में जुलाई महीने में कोविड-19 संक्रमण में जबर्दस्त तेजी, 29 दिन में 1574 केस

गोरखपुर। जुलाई महीना गोरखपुर जिले में कोविड-19 के जबर्दस्त प्रसार वाला रहा। इस महीने के 29 दिन में पूरे जिले में 1574 केस रिपोर्ट हो चुके हैं। इसके पहले के तीन महीनों में सिर्फ 449 केस रिपोर्ट हुए थे। जुलाई महीने में औसतन 55 से अधिक केस रिपोर्ट हुए।

जुलाई माह की 29 तारीख की दोपहर तक गोरखपुर जिले में कुल 1911 केस रिपोर्ट हो चुके थे। शाम तक यह संख्या 1930 पहुंच गयी। इसमें 862 डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में अब तक कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हुई है।

गोरखपुर में कोविड-19 का पहला केस अप्रैल माह में रिपोर्ट हुआ था। इसके बाद जून तक जिले में संक्रमण का प्रसार धीमा रहा लेकिन जुलाई महीने में इसमें जबर्दस्त उछाल आया।
अप्रैल महीने में गोरखपुर में सिर्फ एक केस रिपोर्ट हुआ जबकि मई महीने में 65 केस रिपोर्ट हुए। जून महीने में कोविड-19 का संक्रमण थोड़ा तेज हुआ और आंकड़ा 383 तक पहुंच गया।
जुलाई में संक्रमण की गति काफी तेज हो गयी और एक से 29 जुलाई तक कुल 1574 केस रिपोर्ट हो चुके हैं।

कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गोरखपुर शहर है। गोरखपुर शहर में अब तक 1168 केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद सबसे अधिक प्रभावित ब्लाक चरगांवा, डेरवा, पिपराइच, पिपरौली, सहजनवा हैं। इन ब्लाकों में पिछले चार महीनों में 50 या इससे अधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं।