महाव नाले पर बना तटबंध तीन स्थानों पर टूटा, सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी

महराजगंज। नौतनवा ब्लाक के बरगदवा और परसामालिक थाना क्षेत्र से होकर बहने वाला महाव नाला का तटबंध मंगलवार की सुबह सात बजे तीन स्थानों पर टूट गया।  इससे आधा दर्जन से अधिक गावों की फसल बाढ़ में डूब गई है और अब बाढ़ का पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है।

मंगलवार की सुबह बरगदवा थाना क्षेत्र के देवघट्टी गांव के हरखपुरा टोले पर महाव का पूर्वी तटबंध करीब 20 से 25 मीटर टूट गया। इससे नरायनपुर , देवघट्टी , हरपुर , अमहवा गांव के सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। इसी तरह परसा मालिक थाना क्षेत्र के दोगहरा गांव के सिवान में पश्चिमी तटबंध करीब 20मीटर टूटने से जहरी , विशुनपुरा  और परसा मलिक क्षेत्र के खैरहवां दूबे के सामने पश्चिमी तटबंध करीब 15मीटर के टूटने से खैरहवा दूबे पड़ौली, मुजहना, झिंगटी, कोहरगडडी आदि गांवों  की तरफ बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है। इन गांवों की सैकोड़ों एकड़ फसल बाढ़ डूब गई है।