बड़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा, गंडक बराज से 2.21 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज

कुशीनगर। बड़ी गंडक नदी के जलस्तर मेंं लगातार वृद्धि के कारण नदी के आस-पास के गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि नदी के जल स्तर इसी तरह से बढ़त रहा तो जिले के खड्डा तहसील के गांव मरिचहवा, बसंतपुर, हरिहरपुर, नरायनपुर , बकुलादह आदि गांवों में बाढ़ का पानी भर जायेगा।शुक्रवार को अपरान्ह 4 बजे बाल्मीकिनगर बराज पर बड़ी गंडक नदी का डिस्चार्ज 2.21 लाख क्यूसेक से भी ज्यादा था। शुक्रवार की सुबह से ही बाल्मीकि नगर बराज पर बड़ी गंड़क नदी के डिस्चार्ज में तेजी से वृद्धि देखी गयी।

शिवपुर, हरिहरपुर ,बसंतपुर के बेचन,  बिकाऊ , फेकू ,  मुकेश,  संतोष,  सुनील, राजेश,  उमेश,  जितेंद्र आदि ने बताया कि गंडक के बढ़ते जलस्तर से हम लोगों की चिंता बढ़ गई है।