गोरखपुर जिले में तीन दिन में कोविड-19 के 495 नए केस

गोरखपुर। अगस्त महीने के तीसरे दिन गोरखपुर में कोविड-19 के 141 नए केस रिपोर्ट हुए जबकि पांच लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी।

एक अगस्त को गोरखपुर जिले में 137 और दो अगस्त को 217 नए केस रिपोर्ट हुए थे। आज तीसरे दिन 141 नए केस सामने आए। इस तरह तीन दिन में 495 नए केस सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है।

तीन अगस्त को एक बार फिर शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक कोराना संक्रमण के मामले सामने आए। शहरी क्षेत्र में कुल 90 केस रिपोर्ट हुए जबकि पिपरौली ब्लाक में 12 और चरगांवा मंे 15 नए केस सामने आए। इसके अलावा भटहट, सहजनवा, सरदारनगर, पाली, खोराबार, खजनी, कौड़ीराम में एक-एक, गोला में पांच, पिपराइच में तीन केस सामने आए।

गोरखपुर जिले में अब कुल 2619 केस हो गए हैं। अभी एक्टिव केस 1609 हैं। अब तक कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है।