गोरखपुर में 24 घंटे में 81 और महराजगंज में 61 नए कोविड-19 केस

गोरखपुर के तीन अस्पतालों से नौ और महराजगंज में तीन थानों से सात लोग संक्रमित

गोरखपुर/महराजगंज। आज 24 घंटे में गोरखपुर जिले में 81 और महराजगंज जिले में 61 नए कोविड-19 केस रिपोर्ट हुए। गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज, फातिमा अस्पताल और रेलवे चिकित्सालय में तीन-तीन नए केस सामने आए तो महराजगंज में तीन थानों से सात व पुलिस लाइन से दो केस मिले।

गोरखपुर में पिछले 24 घंटे कोविड-19 से चार लोगों की मौत हुई है। गोरखपुर में कोविड-19 संक्रमण से मौतों की संख्या 64 पहुंच गयी है। महराजगंज में अब तक कुल नौ मौतें हुई हैं।

गोरखपुर में एक जुलाई को 137, दो जुलाई को 217, तीन जुलाई को 141 और चार जुलाई को 95 कोविड-19 केस रिपोर्ट हुए थे। इन चार दिनों में 11 लोगों की मौत हुई है।
इस तरह अगस्त महीने के पांच दिन में गोरखपुर जिले में कुल 671 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और इस अवधि में 15 लोगों की मौत हो गयी है।

गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में गोरखपुर सदर क्षेत्र से 47, चरगांवा से 11, कौड़ीराम से पांच, खोराबार से चार, पिपरौली से पांच और सहजनवां से कोविड-19 के सात नए केस रिपोर्ट किए गए है।
गोरखपुर जिले में अब कोरोना संक्रमण के मामले 2796 हो गए हैं। इनमें से 977 डिस्चार्ज हो चुके है। एक्टिव केस 1283 है।

महराजगंज जिले में आज 61 नए केस के साथ कोविड-19 पाजिटिव की संख्या 975 तक पहुुंच गयी है। जिले में अब तक कुल 478 पाजिटिव स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज महराजगंज मंे बृजमनगंज थाने से पांच, पुलिस लाइन से दो, निचलौल और ठूठीबारी कोतवाली से एक-एक केस रिपोर्ट हुए।