निजीकरण के खिलाफ रेल कर्मियों ने विरोध जताया

गोरखपुर। स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने आज निजीकरण, निगमीकरण, पदों के सरेंडर, निजी ट्रेनों के संचालन, मंहगाई भत्ते की कटौती के संबंध में पोस्ट कार्ड के माध्यम से यांत्रिक कारखाना कारखाना गोरखपुर में दूसरे दिन भी विरोध अभियान जारी रखा। सैकड़ों कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी पोस्ट कार्ड पर अपना विरोध दर्ज कराया।

एसआरबीकेयू के जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने सरकार की श्रम विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में रेल कर्मचारियों को बताया और कहा कि सत्ता प्राप्त यूनियन की सरकार से मिलीभगत है जिससे सावधान रहने की जरूरत है।

इस मौके पर का. मंडल मंत्री ई.आनंद कुमार, कैलाश विश्वकर्मा, विजय कुमार व्यास, मोहम्मद मेराज, कर्ण कुमार, दुर्गेश मद्देशिया, उमेश मौर्य, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे।