गोरखपुर जिले में कोविड-19 के 296 नए केस, दो की मौत

गोरखपुर।  जनपद में प्रतिदिन 250 से 300 कोविड-19 पजिटिव सामने आ रहे हैं। शनिवार को जनपद में 296 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। अब जनपद में कुल संक्रमित संख्या बढ़कर 12690 पहुंच गई है जिनमें से 9444 मरीज ठीक हो चुके हैं, तो वही 3088 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 82 वर्षीय पुरुष व एक 60 वर्षीया महिला शामिल है। दोनों की मौत बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में हुई।

शनिवार को शहरी क्षेत्र में 174, ग्रामीण क्षेत्रों में 81 व अन्य 41 संक्रमित पाए गए। शहरी क्षेत्र में संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, उनमें कैंट क्षेत्र में 44 , गुलहरिया क्षेत्र में पांच, शाहपुर क्षेत्र में 34, चिलुआताल क्षेत्र में दो, कोतवाली क्षेत्र में 22 , तिवारीपुर क्षेत्र में एक, गोरखनाथ क्षेत्र में 47 , राजघाट क्षेत्र में 11 व रामगढ़ ताल क्षेत्र में 20  हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बड़हलगंज क्षेत्र में चार, कैंपियरगंज क्षेत्र में पांच, जंगल कौड़िया क्षेत्र में दो, पिपराइच क्षेत्र में सात, सरदार नगर क्षेत्र में आठ, बेलघाट क्षेत्र में दो, चरगांवां क्षेत्र में 26 , खोराबार क्षेत्र में नौ, पिपरौली क्षेत्र में चार, उरुवा क्षेत्र में दो, भटहट क्षेत्र में एक, गगहा क्षेत्र में चार, पाली क्षेत्र में दो, सहजनवा क्षेत्र में पांच पजिटिव पाए गए हैं।