भाकियू ने भारत बंद के समर्थन में खड्डा में धरना-प्रदर्शन किया

कुशीनगर। भारत बंद का समर्थन करते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खड़ा में धरना-प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर कृषि कानून वापस लेने, एमएसपी को कानूनी दायरे में लाने, डीजल-पेट्रोल घरेलू गैस के दामों में वृद्धि वापस करने , बिजली बिल वापस करने, करदा गांव के टिकैतनगर में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने तथा प्रस्तावित यूनानी मेडिकल कॉलेज की जमीन को निरस्त करने की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष सोबरन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामबेलास की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे और  धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। यह जानकारी मिलने पर  प्रभारी निरीक्षक आर के यादव , वरिष्ठ उपनिरीक्षक पीके सिंह, जीत बहादुर पुलिसकर्मियों तथा महिला सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने आकर ज्ञापन लिया। धरना-प्रदर्शन में कैलाश, आत्माराम, नथुनी, कन्हैया , राघव शर्मा , बंगाली, किशोर ,लक्षण, झोटिल ,राम दुलारे यादव, हलवंती देवी आदि शामिल थे।