गोरखपुर की सुरभि श्रीवास्तव वन अधिकारी बनीं

गोरखपुर। गोरखपुर की सुरभि श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश लोक सेवा परीक्षा के जरिए वन अधिकारी बनी हैं। मुलतः बलिया के बघुड़ी गांव के रहने वाले रेलवे से मुख्य चल टिकट परीक्षक के पद से अवकाश प्राप्त अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुत्री सुरभि श्रीवास्तव ने सहायक वन अधिकारी हेतु आयोजित पी सी यस परीक्षा में 40 वां स्थान प्राप्त किया है।

सुरभि स्थानीय ए डी कालेज की छात्रा रही है । नेट की परिक्षा पास सुरभि इसके पूर्व मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग द्वारा एसिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हो चुकी हैं। सुरभि ने बताया की उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। वह अपनी इस तात्कालिक सफलता का श्रेय अपने रंगकर्मी पिता एवं एक जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापिका मां श्रीमती इंदु श्रीवास्तव को देती हैं । सुरभि के पिता अशोक कुमार श्रीवास्तव ने गोरखपुर से पिछले माह ही ‘रिटर्न आफ भोजपुरी बेटी’ नाम से एक फिल्म बनाई है जो शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। सुरभि की बड़ी बहन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अभिलाषा श्रीवास्तव केजी एम सी लखनऊ से पीजी कर रही हैं और बड़े भाई अभिनव चित्रांश स्व-उद्यमी हैं।