पूर्व सांसद बालेश्वर यादव को बसपा ने पार्टी से निकाला

कुशीनगर। बसपा ने पूर्व सांसद बालेश्वर यादव और उनके बेटे विजेंद्र पाल यादव को पार्टी से निकाल दिया है। दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है।
बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

बसपा जिला अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की पुत्री रीता यादव को पार्टी नें फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया था और वह विजयी रहीं। रविवार को समाजवादी पार्टी ने रीता यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा था। पार्टी की ओर से की गई जांच में पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई जिस पर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।