संविदा एएनएम की गृह जनपद तैनाती और नियमितीकरण पर योगी सरकार पहल करेगी : मुकुट विहारी वर्मा

फर्रुखाबाद। एएनएम संविदा संघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश संयोजिका प्रेमलता पांडेय के आहवाहन पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के अभियान के तहत आज संविदा एएनएम ने सहकारिता मंत्री एवं प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को  ज्ञापन देकर गृह जनपद ट्रांसफर, नियमित पद पर विना परीक्षा समायोजन, वेतन विसंगति दूर करने की मांग की।

सहकारिता मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने संविदा एएनएम को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमन्त्री, स्वास्थय मंत्री तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थय एवं परिवार कल्याण से वार्ता कर संविदा एएनएम महिलाओं की गृह जनपद तैनाती एवं सम्मान जनक वेतन की मांग को पूरा कराएंगे। विगत 4 साल से अनुभवी और कोविड टीकाकरण की सफलता में सरकार के साथ खडी लगभग 16000 संविदा एएनएम महिलायो का नियमित पदो पर समायोजन हो इस पर भी पहल करूगा क्योंकि नियमित पदो पर पहला हक इन संविदा एएनएम का है।

सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देने वालों में संविदा एएनएम संघ की जिला प्रभारी पुष्पा तिवारी, जिला संयोजिका वंदना अग्रवाल,जिलाध्यक्ष शालिनी राजपूत , सपना वर्मा,रिचा, शालिनी सिह, प्रिया सिंह मंजू राजपूत,अर्चना, प्रीति सागर,मीरा राजपूत,शालू राजपूत, ममता, रजनी, किरन, सरिता, क्रांति, उषा, वंदना,पुष्पा,सपना आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।