गोरखपुर- नरकटियागंज रेल मार्ग पर तीन घंटे तक बाधित रहा रेलगाड़ियों का संचालन

कुशीनगर।गोरखपुर नरकटिया रेलखंड पर शनिवार की दोपहर बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते लगभग 3 घंटे तक रेलगाड़ियों का संचालन बाधित रहा। रेल विभाग की यांत्रिक टीम द्वारा ओएचई केबल में आई खामियों को दूर कर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

गोरखपुर नरकटिया रेलखंड के बिहार स्थित बाल्मीकि नगर स्टेशन के पास ओएचई केबिल खराब हो गया, जिसके चलते खड्डा स्टेशन से बिहार की ओर जाने वाली मोतिहारी स्पेशल व मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 3घंटे तक खड़ी रही। इसी तरह पनियहवा रेलवे स्टेशन के आगे सालिकपुर चौकी के समीप दरभंगा से जालंधर जाने वाली जालंधर सिटी फेस्टिवल एक्सप्रेस भी कई घंटों तक खड़ी रही।

खड्डा स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि ओएचई केबिल में आई खराबी के कारण ट्रेनें लगभग तीन-चार घंटे खड़ी रही। तकनीकी टीम के द्वारा इसे सुधार कराकर सुचारू से ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया गया है।