17 सूत्री माँगों को लेकर लोको पायलट, गार्ड ने डीजल लॉबी पर प्रदर्शन किया

गोरखपुर। ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर दस अगस्त को अपरान्ह तीन बजे डीजल लॉबी,गोरखपुर के समक्ष लोको पायलट,  गार्ड ने लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग दिए जाने, रात्रि भत्ता पर सीलिंग,जबरन स्थानांतरण,निजीकरण समेत,17सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन में क्षेत्रीय महामंत्री विनय शर्मा,अध्यक्ष जे एन शाह, शाखा मंत्री शिव पूजन वर्मा,अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,राजकुमार राय, प्रदीप कुमार, भरत कुमार,कृष्ण कुमार,मिथिलेश मिश्रा, झिन्नू कुमार,आर पी पटेल,आर एन चौरसिया समेत सैकड़ों रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

 

प्रदर्शन के दौरान लोको पायलट,गार्ड को जबरन लाइन बॉक्स के बदले ट्राली बैग दिए जाने को बंद करने, रेलवे तथा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बन्द करने, श्रम कानून में मजदूर विरोधी कानूनों में किये गए संशोधन वापस लेने, एनडीए की 43600 वेतन सीलिंग को समाप्त करने, लोको पायलट पैसेंजर से डाउन ग्रेड के ज़रिए मालगाड़ियों का संचालन बन्द करने, सेफ्टी डायरेक्टरेट द्वारा 14-06-21 को जारी क्रैक मालगाड़ी के नाम पर मुख्यालय बाईपास, 5-6घण्टे नॉन-स्टॉप क्रैक मालगाड़ियों के क्रू को क्रू चेंजिंग स्टेशन पर रिलीफ करने, एनपीएस को रद्द करते हुए 01-01-2004 के उपरांत नियुक्त रनिंग स्टाफ को पुरानी पेंशन स्कीम के तहत पेंशन देने, सहायक लोको पायलट से गार्ड के स्थान पर ड्यूटी लगाये जाने वाले COM के आदेश को रद्द करने,  किलोमीटर भत्ते के 10000 रुपये पर लगने वाले आयकर की सीमा को बढ़ाकर 32,000/- रुपये प्रति माह किए जाने, एचआरएमएस के पूरी तरह से क्रियान्वयन नहीं होने तक मैन्युअल पास या पीटीओ दिए जाने, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत स्थानांतरण की स्वच्छ एवं पारदर्शी नीति बनाने मालगाड़ी क्रू से 9 घण्टे से ज्यादा ड्यूटी लिया जाना बन्द करने की मांग की गई।