समाचार

नियमित और समायोजित करने की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन दिया

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद के नेतृत्व में जनपद के शिक्षामित्रों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा ।

इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राम नगीना निषाद ने कहा उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 22 वर्षों से हम सब शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। और इस समय बहुत सारे शिक्षामित्र लगभग 50 वर्ष की उम्र पार कर चुके है । पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं। बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । किसी किसी के बच्चे बच्चियाँ शादी विवाह के योग्य हो गये हैं ।

वर्तमान समय में हमें 10 हजार प्रतिमाह मानदेय केवल 11 माह का मिलता है, जो कि इस मंहगाई के दौर मे घर के खर्च के लिए भी कम पड़ रहा है । हम शिक्षामित्र अपने बच्चों के पढ़ाई कैसे करायें ? अपने बच्चों के शादी विवाह कैसे करें ? अपने बूढ़े मां बाप की दवा वगैरह कैसे करायें ? सभी जानते है कि एक स्वस्थ मानसिक व्यक्ति ही विद्यालय में उचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य कर सकता है। ऐसी परिस्थितियों में हमारे बहुत से शिक्षामित्र साथी मानसिक अवसाद में जीने को मजबूर हैं औऱ वो आये दिन अवसाद वश असामयिक मृत्यु के आगोश में जाने को विवश हैं।

ज्ञापन में शिक्षामित्रों को नियमावली में संशोधन करके पुनः समायोजित/ नियमित किये जाने, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को भी सम्मिलित करते हुए उनका भविष्य सुरक्षित करने, नियमितीकरण/ समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक-प्रदेश के शिक्षामित्रों को 12 माह 62 वर्ष तक जीवनयापन लायक वेतन देने, मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को अहेतुक सहायता राशि व उनके आश्रित को जीवकोपार्जन हेतु नियुक्ति प्रदान करने, प्रदेश के टेट(TET) पास शिक्षामित्रों को नियमावली में शिथिलता देते हुए सीधे सहायक अध्यापक पद पर नियमित किये जाने की मांग की गई है।

श्री निषाद ने कहा प्रदेश में शिक्षा मित्रों की लगातार हो रही मौतों से संघ आहत है । अपने साथियों के भविष्य सुरक्षित व हितार्थ को देखते हुए संघ आगामी 11 व 12 जनवरी 2023 को लखनऊ में शिक्षामित्र सम्मान बचाओ रैली करेगा।

ज्ञापन देने वालों में मीरा सिंह जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सविता राय जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ, जिला महामंत्री राजनाथ यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, मीडिया प्रभारी अजय यादव, रामानंद राव, जिला प्रवक्ता अशोक चंद्रा, परीक्षित उपाध्याय संतोष कुमार, केदार, शिव शंकर, लक्ष्मी शंकर, ब्रिज बाला सिंह,राजेश गोंड़, प्रमोद कुमार, लालधर निषाद, नरसिंह प्रजापति, अजीत कुमार, राकेश कुमार साहनी, दिनेश गुप्ता, सर्वजीत प्रसाद, दिलीप सिंह, राम केसर, मनोज कुमार, राघवेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related posts