Friday, September 22, 2023
Homeसमाचारकिसान मजदूर विचार केंद्र और प्रेमचंद पुस्तकालय का उद्घाटन 4 जून को

किसान मजदूर विचार केंद्र और प्रेमचंद पुस्तकालय का उद्घाटन 4 जून को

देवरिया। किसान नेता शिवाजी राय द्वारा अपने गाँव बघड़ा महुआरी (गोरयाघाट) में स्थापित किसान मजदूर विचार केंद्र और प्रेमचंद पुस्तकालय का उद्घाटन चार जून को दोपहर एक बजे आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यकर्ता , लेखक और बुद्धिजीवी भागीदारी करेंगे।

पिछले तीन दशक से किसान और मजदूर आंदोलन में सक्रिय शिवाजी राय ने कहा कि उन्हें काफी समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान-मजदूर आन्दोलनों को संचालित करने और इस लंबे संघर्ष को वैचारिक मजबूती व  स्थिरता देने के लिए एक स्थायी केंद्र की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी दिशा में प्रयास करते हुए उन्होंने अपने गाँव किसान मजदूर विचार केंद्र और प्रेमचंद पुस्तकालय की स्थापना की है जिसका उद्घाटन 4 जून को दोपहर एक बजे होगा। श्री राय ने लोगों से इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने और पुस्तकालय के लिए पुस्तकें देने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments