समाचार

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन करेगा प्राथमिक शिक्षक संघ

गोरखपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक इकाई पाली की कार्यसमिति की बैठक पाली ब्लाक अंतर्गत कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय माड़र में हुई जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह व संचालन ब्लॉक मंत्री प्रभाकर सिंह ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित चरणबद्ध कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि शिक्षकों की अति महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकार अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांग पत्र के संबंध में चर्चा हुई और आगामी चरणबद्ध तरीके से बने रणनीति के अनुसार कार्य करने की सहमति बनी । बैठक में संगठन के कार्य समिति के समस्त ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Related posts