समाचार

नौरंगिया में दो तेंदुए देखे गए

कुशीनगर। नौरंगिया और बरगहां के सरेह में शनिवार को तेंदुआ देखा गया। अपने खेत के तरफ जा रहे तीन लोगो ने दो तेंदुआ को देखा। डरे सहमे लोगों ने खेत की तरफ जाना बंद कर दिया है। लोग नौरंगिया-बरगहां पिच मार्ग पर भी जाने से डर रहे हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।

शनिवार को नौरंगिया और बरगहां के सरेह में दोपहर के दो बजे के करीब दो तेंदुआ दिखने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। मौके पर मौजूद अमित शर्मा, अभिनेत कुशवाहा और लाल जी कुशवाहा ने बताया कि गन्ने के खेत से निकलकर दो तेंदुवा एक ही साथ कच्चे रास्ते से होते हुए पूरब की तरफ जा रहे थे। इस रास्ते के अलावा अगल-बगल के खेतों में भी उनके पदचिन्ह मिले हैं।

वन रेंजर श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि खेत में मिले पदचिह्नों की जांच की जा रही है। ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन विभाग की टीम सरेह में लगातार कॉम्बिंग कर रही है। ग्रामीणों को अकेले खेत की तरफ न जाने को कहा गया है।

Related posts