समाचार

पिपराइच चीनी मिल के जीएम से मिले किसान नेता, 30 सितम्बर तक भुगतान का आश्वासन

गोरखपुर। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने पाँच सितम्बर को जनपद गोरखपुर की पिपराईच चीनी मिल के महाप्रबंधक अरविन्द कुमार से मुलाकात कर पिपराईच चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का भुगतान तत्काल करने कि मांग की। महाप्रबंधक ने इस महीने की आखिर तक पूरा बकाया के भुगतान कर दिया जाने का आश्वासन दिया।
श्री सिंह के अनुसार महाप्रबन्धक अरविन्द कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया कि अभी 28 फरवरी 2023 तक किसानों के गन्ने का भुगतान जो चार करोड़ पचास लाख है किसानों के खाते में भेजा जाय। चीनी मिल के महाप्रबन्धक ने बताया कि पिपराईच चीनी मिल की पेराई 29 नवम्बर 2022 से शुरू हुई और 27 मार्च 2023 तक चीनी मिल संचालित हुआ। पूरे पेराई सत्र में मिल द्वारा एक सौ पचास करोड़ रुपये का गन्ना पेराई किया गया जिसमें से 118 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आज चार करोड़ पचास लाख का भुगतान जारी किया जा रहा है। शेष बकाया 27.50 करोड़ का भुगतान 30 सितम्बर तक कर दिया जायेगा।

Related posts