साहित्य - संस्कृति

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में ‘‘ मायाराम की माया ” नाटक का मंचन

गोरखपुर। उ0प्र0 खादी बोर्ड के तत्वावधान में नार्मल कैम्पस में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार की शाम दर्पण गोरखपुर रंग मंडल ने ‘‘ मायाराम की माया ‘‘ नाटक का मंचन किया।  प्रदर्शनी जैसे-जैसे अपने समापन ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे खरीदारों की हुजुम बढ़ने लगा है।

नाटक का निर्देशन रवीन्द्र रंगधर ने किया। नाट्य लेखन जयवर्धन का था। नाटक के मुख्य पात्र मायाराम की भूमिका को आदित्य राजन ने और सेवक राम के चरित्र को आकाश श्रीवास्तव ने शानदार तरीके से जिया। नाटक में पुरोहित की भूमिका में अविनाश राव, यमराज की भूमिका में अमृत आनंद गुप्त, चित्रगुप्त की भूमिका में ऋषभ दास एवं ब्रह्मा की भूमिका में श्रेयांश त्रिपाठी ने अभिनय क्षमता से दर्शकों की खूब वाहवाही पायी। जकड़ और पकड़ की भूमिका में सौरभ चैधरी व चंदन यादव भी सफल रहे। अन्य भूमिकाओं में नारद के रूप में मनीष कुमार, थानेदार मनमौजी पांडे की भूमिका में कुलदीप शर्मा, ग्रामीणों के भूमिका में संजय सोनी, सागर चैधरी एवम उपहार मिश्र थे। संगीत पक्ष में हारमोनियम पर पवन निषाद एवं ढोलक पर मदन थे।

खादी ग्रामोद्योग के परिक्षेत्रीय अधिकारी ए0के0 पाल ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पाण्डेय ने किया।

परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ए के पाल ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतापगढ़ के अचार मुरब्बा, सीतापुर के दरी, भदोही के कालीन, जम्मू कश्मीर के ड्राई फ्रूट, उत्तराखण्ड के सदरी जैकेट, भागलपुर बिहार के सिल्क, पटियाला के तिल्ला जुती, कन्नौज के धूप बत्ती, राजस्थान (बीकानेर) के पापड़, बड़ी, भुजिया, नमकीन, इटावा के चूर्ण, कानपुर के लेदर, सहारनपुर का फर्नीचर घरेलू वस्तुएं एवं अन्य ग्रामोद्योगी उत्पाद के अतिरिक्त माटीकला के अन्तर्गत उत्पादित वस्तुएं व अन्य राज्यों से आये हुए उत्पाद रियायती दर पर उपलब्ध हैं।

Related posts