समाचार

विश्वविद्यालय के दो खिलाड़ी ऑल इण्डिया जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की जूडो टीम के दो खिलाड़ी ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुए हैं। सीएसजेएम कानपुर यूनिवर्सिटी में चल रही नार्थ ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो टूर्नामेंट में शिव बहादुर थापा एवं आकाश यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आल इंडिया जूडो प्रतियोगिता में जगह बनाई है। आल इंडिया जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय में होना प्रस्तावित है।

टीम मैनेजर डॉ अभिषेक कुमार सिंह एवं प्रशिक्षक हरविंदर गुप्ता ने यह जानकारी दी।

विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने बधाई दी है।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश कुमार मिश्र ने जूडो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि एक लम्बे अंतराल के बाद इतनी सक्रियता के साथ देश के विभिन्न खेल आयोजनों में विश्वविद्यालय अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। हमारे खिलाड़ी क्षमताओं के भरे हुए हैं, अवसर के साथ ख़ुद को प्रमाणित भी कर रहे हैं। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम भी आल इंडिया के लिए क्वालीफाई हो चुकी है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल, प्रो आलोक कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष प्रो प्रत्यूष दुबे, सचिव डॉ राजवीर सिंह, संयुक्त सचिव डॉ मनीष पांडेय, प्रो उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो शरद मिश्रा, डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉ बृजेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार समेत सहित अनेक शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है l