लखनऊ। ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने राष्ट्रपति से पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष बी.पी. मंडल, राष्ट्रवादी इतिहासकार एवं स्वाधीनता सेवक काशी प्रसाद जायसवाल तथा बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की है।
ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी. मंडल मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे। उन्होंने दबे-कुचले एवं पिछड़ों को उनका हक दिलाने वाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतिहास परिषद के संस्थापक, महान राष्ट्रवादी इतिहासकार, साहित्यकार, मुद्रा शास्त्री, पुरातत्वविद, भाषाविद, वकील एवं पत्रकार तथा ब्रिटिश उपनिवेश के खिलाफ बौद्धिक लड़ाई लड़ने वाले स्वाधीनता सेवक काशी प्रसाद जायसवाल के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भारत सरकार द्वारा 1981 में डाक टिकट जारी किया गया था। बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम ने दलित पिछड़ी जातियों के उत्थान और उनके राजनीतिक एकजुटता के लिए संघर्ष करते हुए अपना पूरा जीवन बलिदान किया। इन तीनों विभूतियों को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।
ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि इन तीन महान विभूतियों क्रमशः बी.पी. मंडल साहब, काशी प्रसाद जायसवाल जी एवं मान्यवर कांशीराम जी को भारत रत्न दिलाने के लिए ओबीसी आर्मी संघर्ष के लिए संकल्पित और समर्पित है तथा उनके बताए हुए मार्गों, आदर्श एवं सिद्धांतों पर कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।