गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में इंडिया गठबन्धन की बैठक हुई। बैठक में सीपीआई एमएल ,आम आदमी पार्टी , कांग्रेस, सपा नेता सामिल हुए। बैठक में समन्वय समिति बनाने और विधानसभा वार व्यवस्थित प्रचार करने का निर्णय लिया गया। प्रचार में बेरोज़गारी , मंहगाई और खत्म किए जा रहे लोकतंत्र के मुद्दे पर केंद्रित करने का निर्णय हुआ।
बैठक में लोकसभा सदर सपा प्रत्याशी काजल निषाद व बांसगांव लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी सदल प्रसाद को जिताने की रणनीति पर चर्चा हुई। निर्णय हुआ कि अतिशीघ्र केन्द्रीय चुनाव कार्यालय तथा विधानसभा चुनाव कार्यालय खोल दिया जाए तथा सभी चुनाव कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी नियुक्त कर दिया जाए। सभी विधानसभाओं में वरिष्ठ नेताओं को जोन सेक्टर बूथों की जिम्मेदारी सौंपी जाए। विधानसभाओं में होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी विधानसभा चुनाव प्रभारी, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष , व संगठन द्वारा बनाए गए विधानसभा प्रभारी तय करेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व सपा महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव व सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति से मीडिया प्रबंधन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी दशकों से सपा मीडिया प्रभारी का दायित्व निभाते आ रहे सपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू को सौंपी गई।
बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, जिला महासचिव रामनाथ यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, लोकसभा सदर प्रभारी प्रहलाद यादव, पूर्व मंत्री डाक्टर मोहसिन खान, अवधेश यादव, नगीना प्रसाद साहनी, जफर अमीन डक्कू, अमरेन्द्र निषाद, जियाउल इस्लाम, आशुतोष तिवारी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, अखिलेश यादव, संजय पहलवान, सपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र तिवारी राजू , आम आदमी पार्टी के विजय श्रीवास्तव, भाकपा माले के राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी, जिला सचिव राकेश सिंह, कामरेड जगदम्बा, आर.के.सिंह, दीनदयाल यादव, सुग्रीव निषाद, तौकीर आलम, मनोज यादव, बृजनाथ मौर्य मैना भाई, संजय यादव, हीरालाल यादव, सुरेंद्र मौर्य, राहुल यादव, कपिल मुनि यादव, विक्रमादित्य, अशोक चौधरी, सच्चिदानंद यादव, अमरजीत यादव, सुनील यादव, मनीष कमांडो, रामाज्ञा मौर्य। महेंद्र निषाद, महेंद्र यादव, अजय कन्नौजिया, शैलेन्द्र पांडे, प्रवीण पासवान, एसपी सिंह, सत्येंद्र निषाद ,गणेश मिश्रा ,ऋषि चंद्र गुप्ता, गब्बू लाल प्रजापति, संतोष यादव, विशाल गौतम आदि मौजूद रहे।