गोरखपुर। पत्रकार-कहानीकार कृष्ण मोहन अग्रवाल के उपन्यास ‘ रूपमती की डायरी ’ का लोकार्पण और उस पर बातचीत का कार्यक्रम एक सितम्बर को दुपहर एक बजे गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी प्रगतिशील लेखक संघ की गोरखपुर इकाई के मीडिया सचिव वीरेन्द्र मिश्र दीपक ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम तीनों लेखक संगठनों-प्रगतिशील लेखक संघ, जनवादी लेखक संघ और जन संस्कृति मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो अनंत मिश्र करेंगे जबकि मुख्य अतिथि प्रो अनिल राय होंगे। उपन्यास पर बातचीत में आलोचक डॉ रघुवंश मणि, वरिष्ठ कथाकार मदन मोहन, प्रो राजेश मल्ल, डॉ राम नरेश राम, डॉ वेद प्रकाश पांडे, कवि स्वप्निल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह और मार्कन्डेय मणि त्रिपाठी भाग लेंगे।
‘ रूपमति की डायरी ’ क्हानीकार कृष्ण मोहन अग्रवाल का दूसरा उपन्यास है। उनका पहला उपन्यास ’ प्रोफेसर रामनाथ ’ दो वर्ष पहले प्रकाशित हुआ था। इसके पहले उन्होंने अपने पत्रकारीय जीवन के अनुभव पर आधारित किताव ‘ जो झुका नहीं ’ को लिखा था।
78 वर्षीय श्री अग्रवाल महराजगंज में रहते हैं। वे ‘ अमृत प्रभात ‘, ‘ स्वतंत्र भारत ‘ और ‘ पूर्वांचल प्रहरी ‘ अखबार में लम्बे समय तक कार्य किया। वे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं। वे प्रगतिशील लेखक संघ महराजगंज के महासचिव भी हैं। आरम्भ में उन्होंने कहानियां लिखी। सांस्थानिक पत्रकारिता से अवकाश लेने के बाद वह पुनः कहानीकार के रूप में समाने आए है।