गोरखपुर। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को गोरखपुर के चारगांवा, भटहट, बांसगांव, उरूवा ब्लाक के जंगल पकड़ी, जंगल छात्रधारी, जंगल औराही, सराय,भटहट ब्लाक के जंगल डुमरी नं.दो, बांसगांव के गुहार, कोटिया,हरिहर भैंसा, उरूवा ब्लाक के नराईचपार, बेला, पिपरानेम, गोपालपुर ग्राम पंचायत सचिवालय पर धरना/चौपाल लगाकर बीडीओ को संबोधित ज्ञापन ग्राम पंचायत सचिवों को सौंपा।
ज्ञापन में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्ज वसूली के लिए किये जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने, सभी मनरेगा मजदूरों को कानूनन सौ दिन काम देने, बकाया मजदूरी भुगतान करने, वृद्धा विधवा विकलांगों को 4000/मासिक पेंशन देने आदि की मांग की गई है।
पंचायत सचिवालय पर भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य राजेश साहनी, भाकपा-माले जिला सचिव राकेश सिंह, अ.भा.खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद मनोरमा चौहान, जिला अध्यक्ष श्यामाचरण, जिला सचिव विनोद भारद्वाज ,रतुला निषाद, जैनुल्लाह, सीला निषाद, बांके लाल भारती, सरीता, विश्वनाथ, विशुनदेव, रामानंद आदि नेताओं ने ग्रामीण गरीबों को सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से कर्ज वसूली में आर बी आई का गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। जिससे महिलाओं का उत्पीड़न रोका जा सके।