आज़मगढ़। किसानों के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर कृष्णा की स्मृति में सरायभादी, खरिहानी, आज़मगढ़ में ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में सरायभादी गांव के मेधावी बच्चों और युवाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो खेल में गोल्ड मेडल जीतकर गांव और समस्त प्रदेश का नाम रौशन किया है।
समारोह में सोशलिस्ट किसान सभा के मेहनगर इकाई का गठन हुआ।
समारोह के आयोजक सोशलिस्ट किसान सभा मेंहनगर प्रभारी हीरालाल यादव ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को सम्मानित करने और समाज में मेलजोल, प्यार-मोहब्बत को बढ़ाने के लिए आयोजन किया गया है। हीरालाल ने कहा कि मेरे बेटे कृष्णा का जीवन जिस हिंसा के कारण खत्म हो गया उस हिंसा को समाज से मिटाना मेरे जीवन का उद्देश्य है। समारोह में किसान नेता, अधिवक्ता, समाजसेवी, डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार, साहित्यकार और समाज के विभिन्न वर्ग के लोग शामिल रहे।
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में आज किसानों का महापर्व खिचड़ी, कहीं मकर संक्रांति, लोहड़ी, बिहू, पोंगल के रूप में मनाया जा रहा है। विभिन्न अनाजों के मिलने से जिस प्रकार खिचड़ी बनती है वैसे ही हमारा समाज भी बनता है। विविधता में एकता वाले हमारे देश में नफरत और हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान-मज़दूर अपने खून पसीने से पूरी दुनिया को खिलाता है। उसी किसान का बेटा सरहद पर देश की सुरक्षा के लिए शहीद होता है। जवान और किसान दोनों आज देश में उपेक्षित हैं। किसान खाद, बीज, पानी और बढ़ते पेट्रोल- डीज़ल की कीमतों से त्रस्त है। छुट्टा पशुओं की वजह से खेतों में हो रहे नुकसान से किसान परेशान हैं। वहीं मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण मज़दूर पलायन को मजबूर हैं। बेहतर दवाई, पढ़ाई और कमाई के बगैर देश बेहतर नहीं हो सकता है। आज इन सभी मूलभूत ज़रूरतों तक जनता की पहुंच मुश्किल हो गई है। मौजूदा दौर में किसान और मज़दूरों का संगठित होना सबसे ज़रूरी है।
समारोह में पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन और रोज़गार के लिए चल रहे सभी आंदोलन का समर्थन व्यक्त करते हुए संविधान की शपथ ली गई।
ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह में किसान नेता राजीव यादव, सोशलिस्ट किसान सभा मेहनगर प्रभारी हीरालाल यादव, गरीबी-बेरोज़गारी हटाओ अभियान से आलोक सिंह, सत्यव्रत, अखिलेश यादव, रेड ब्रिगेड से ऊषा विश्वकर्मा, लक्ष्मी, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा से श्याम सुंदर मौर्या, अवधेश यादव, नंदलाल यादव, जंगल देव, एनएपीएम से राज शेखर, अधिवक्ता विनोद यादव, आम आदमी पार्टी के राजेश यादव, आकाश यादव, बृजेश यादव, उवैस असगर, कवि राजनाथ यादव, मदन मोहन पांडेय , समाजिक न्याय आंदोलन से राजेंद्र यादव, नीरज यादव और तमाम लोगों ने भाग लिया।