समाचार

बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए किसानों का धरना जारी

देवरिया। बैतालपुर चीनी मिल को चलाने के लिए चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के संयोजन में कलेक्ट्रेट परिसर देवरिया में किसानों का धरना सोमवार को 95 वें दिन जारी रह।

धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि बैतालपुर चीनी मिल का बंद होना जिले के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और बंद होने के बाद भी इसका पुनरुद्धार ना होना और भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्ष 2008 में इस चीनी मिल को नवीनीकरण का झांसा देकर बेच दिया गया। प्रधानमंत्री ने 2014 में देवरिया में चीनी मिल लगाने की घोषणा की थी। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देवरिया में चीनी मिल चलाने की घोषणा की लेकिन आज तक बैतालपुर चीनी मिल चलाने की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

चीनी मिल को चलाने के लिए अवधेश मणि त्रिपाठी के संयोजन में समिति का गठन कर 2015 से अनवरत संघर्ष जारी है। बजट में बंद चीनी मिलों को चलाने के लिए कोई बात नहीं किए जाने से  देवरिया जिले के किसानों को निराशा हुई है। वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द चीनी मिल चलाने की घोषणा नहीं होती है तो किसान संघर्ष समिति अपने आंदोलन का विस्तार करेगी।

इस अवसर पर विकास दुबे, राम प्रकाश सिंह, पंडित वेद प्रकाश, बकरीदन उर्फ बरकत अली ,राम इकबाल चौहान ,कमल यादव, विजय कुमार सिंह ,अशोक कुमार यादव, संजीव शुक्ला ,गौरी शंकर सिंह ,विजयकांत दुबे अनिल कुमार ,सुनील कुमार गौड़ ,राम जी चौहान, कोमल यादव ,रत्नेश मिश्रा ,विजय शंकर कर्मयोगी, कामाख्या सिंह ,हरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Related posts