समाचार

‘ वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की हर मंच पर आवाज उठेगी ’

बहराइच। वन अधिकार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक 25 मार्च को सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय गिरजापुरी पर हुई। बैठक की अध्यक्षता वन अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष श्री शंकर सिंह ने की।

बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में हुए वन अधिकार संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे सर्वे पर सक्रिय और सतर्क रहने के संबंध में जानकारी दी गई। दावा सत्यापन से पूर्व आवश्यक सबूतों को जुटाने के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई।

सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि वन अधिकारों की लड़ाई अपने अंतिम दौर में है इसलिए आर पार की लड़ाई के लिए सभी को तैयार रहना होगा। इस बाहर अधिक से अधिक पात्र लोगों को अधिकार पत्र दिलाकर रहना है और बाकी बचे 13 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित कराने के लिए हर मंच पर आवाज उठानी है। माह अप्रैल में सभी 13 गांवों में खुली बैठक आयोजित करके राजस्व ग्राम में परिवर्तन का प्रस्ताव पारित करा करके शासन को भेजना है।

बैठक में बेस लाइन सर्वे के निष्कर्ष पर अनिकेत तथा राम समुझ मौर्य ने प्रस्तुतिकरण किया। बैठक को प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, पूर्व प्रधान श्रीमती कांति देवी,सूरज देव, राम निवास, राम चंद्र,पूनम देवी आदि ने संबोधित किया।

Related posts