प्रयागराज। आइसा ने ट्रिपलआईटी में दो छात्रों की मौत की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग करते हए दो अप्रैल को मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कर ज्ञापन सौंपा। आइसा ने कहा कि आईआईआईटी इलाहाबाद में एक छात्र की चिकित्सीय लापरवाही तथा दूसरे की प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मौत सांस्थानिक हत्या है।
आईआईआईटी इलाहाबाद के दो छात्रों एम. राहुल चैतन्य और कात्रावथ अखिल की मौत की घटना ने समस्त नगरवासियों को दुखित और आक्रोशित किया। जैसा कि ज्ञात हो ट्रिपल आईटी के ही एक छात्र कात्रावथ अखिल की मौत पर्याप्त स्वास्थ सुविधाओं का समय पर उपलब्ध न हो पाने के कारण, वहीं एक दूसरे छात्र एम. राहुल चैतन्य जो मूकबधिर होने तथा संस्थान द्वारा किसी भी प्रकार की मानसिक और शारीरिक सहायता उपलब्ध न कराए जाने के कारण गंभीर निराशा और हताशा की स्थिति में जाकर आत्महत्या कर ली । यह दोनों ही मौतें प्रशासनिक अक्षमता, लापरवाही और मूलभूत सुविधाओं के संस्थान में उपलब्ध न होने के कारण हुई।
आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में लगातार बढ़ती संवेदनहीनता और अकादमिक दबाव के कारण छात्र-छात्राओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति में इजाफा हो रहा है जो न सिर्फ संस्थान बल्कि सरकारों पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है। शिक्षा बजट में लगातार होती कटौती और सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की नियति ने शिक्षा संस्थानों को इस हालत में पहुंचा दिया है कि छात्र हताश और निराश होकर आत्महत्या करने को मजबूर है। यह घटना देश के तमाम शैक्षणिक संस्थाओं में हो रही घटनाओं का प्रतिबिंब है।
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) मांग करता है कि आईआईआईटी इलाहाबाद के दोनों छात्रों की मौत की वजहों का ठीक-ठीक पता लगाकर उसमें शामिल प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए , पीड़ित पर परिवार को एक-एक करोड रुपए मुआवजा दिया जाए तथा संस्थान में समुचित चिकित्सकी और मानसिक के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था की जाए जिससे कि भविष्य में किसी अन्य छात्र या छात्रा के साथ इस तरह की अनहोनी न घटित हो। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं को और अधिक संवेदनशील और समावेशी बनाने के लिए शिक्षा बजट में बढ़ोतरी की जाए। देश और प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों में लगातार बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं और चिकित्सकीय लापरवाही और उपेक्षा के कारण हो रही मौतों पर रोक लगाई जाए।
प्रदर्शन व ज्ञापन में आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार, शशांक अनिरुद्ध, वंदना, भानु , विवेक सुल्तानवी, देवाशीष अमित सुजीत, सुमित, पारस, मानवेंद्र अवनीश, राहुल शामिल रहे।