साहित्य - संस्कृति

” सनातन का विवेक और विवेकानंद ” विषय पर व्याख्यान और विमर्श 20 को

गोरखपुर। विमर्श केन्द्रित संस्था ‘आयाम ‘ ने 20 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में ” सनातन का विवेक और विवेकानंद ” विषय पर व्याख्यान और विमर्श का आयोजन किया है। व्याख्यान प्रो अवधेश प्रधान देंगे जबकि प्रो चितरंजन मिश्र, ग़ाज़ीपुर के माधव कृष्ण और गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो राजेश मल्ल विमर्श में भागीदारी करेंगे।

यह जानकारी आयाम के संयोजक वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य ने एक विज्ञप्ति में दी।

Related posts