एक सप्ताह में गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती और सिद्धार्थनगर के गन्ना किसानों को 36.49 करोड़ गन्ना मूल्य मिला

गोरखपुर। एक सप्ताह में गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती और सिद्धार्थनगर जिले के गन्ना किसानों को 36.49 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है।

यह जानकारी उप गन्ना आयुक्त गोरखपुर परिक्षेत्र उषा पाल ने एक विज्ञप्ति में दी। उन्होंने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए गन्ना किसानों के हित में यह भुगतान कराया गया है। उन्होंने बताया गोरखपुर, महराजगंज, बस्ती व सिद्धार्थनगर जिले के गन्ना किसानों को बीते सोमावार से अब तक 36.49 करोड़ का भुगतान गन्ना विभाग द्वारा कराया गया है।

उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर गोरखपुर जिले में 6.53 करोड़, महराजगंज में 6.98 करोड़ तथा बस्ती जिले में 22.98 करोड़ गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र 2020-21 में अब तक गन्ना किसानों को कुल 306.55 करोड़ भुगतान कराया जा चुका है। चीनी मिलों द्वारा उत्पादित चीनी एवं अन्य सह-उत्पादों की बिक्री से प्राप्त धनराशि का नियमानुसार कृषकों के गन्ना मूल्य मद में भुगतान की कार्यवाही निरन्तर जारी है।