नदियों का जलस्तर कम हुआ लेकिन बाढ़ प्रभावितों की दुश्वारियाँ कम नहीं हुईं 

ठूठीबारी (महराजगंज)। नेपाल और भारतीय सीमा क्षेत्र में बारिश न होने से नेपाल से आने वाली पहाड़ी नदियों का जलस्तर कम होने लगा है लेकिन बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों की दुश्वारियाँ कम नहीं हुई हैं।

नेपाल में भारी बारिश से भारतीय सीमा क्षेत्र में होकर बहने वाली भौरहियां, चंदन, झरही उर्फ प्यास नदी, महाव नाला, सोनिया नाला में बाढ़ आ गयी थी। निचलौल क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द, चटियां, भरवलियां,नौनियां, बसंतपुर, तुरकहिया, बोदना, मैरी, बकुलडीहा, सुकरहर, किशुनपुर, रामनगर और नौतनवां क्षेत्र के खैरहवां दूबे, राजाबारी, दोमुहान, सिहाभार,कचरिहवां आदि गांव बाढ़ से प्रभावित हो गए। इन गांवों के खेतों में अभी भी पानी भर हुआ है। फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।