समाचार

घुघली में मनरेगा सहित कई योजनाओं में दो करोड़ का गबन

 पूर्व ब्लाक प्रमुख और 10 अधिकारियों -कर्मचारियों से वसूली का आदेश

महराजगंज, 16 दिसम्बर। जनपद के घुघली ब्लाक में विभिन्न योजनाओं में दो करोड़ रूपये सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में जिलाधिकारी ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित कुल 11लोगों से रिकवरी का आदेश जारी किया है।
घुघली ब्लाक में बीआरजीएफ, राज्यवित आयोग तथा मनरेगा के कार्यों की जांच कराई गई । जिसमें करीब दो करोड़ दो लाख रूपये का दुरुपयोग उजागर हुआ। जिसकी रिकवरी कराने के लिए तत्कालीन प्रमुख, तत्कालीन बीडीओ व तत्कालीन कार्रप्रभारियों सहित ग्यारह लोगों को नोटिस भेजा गया है।
दुरूपयोग की गई करीब दो करोड़ दो लाख में से एक तिहाई धनराशि तत्कालीन प्रमुख,एक तिहाई तत्कालीन खंड विकास अधिकारियों तथा एक तिहाई तत्कालीन कार्यप्रभारियो से होगी।
डीएम के आदेश पर जिन लोगों से रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं उनमें तत्कालीन कार्यप्रभारी ॠषिकेश के से  119117 रूपये, मृत्युंजय द्विवेदी से 572276 रूपये, मनोज कुमार से 604740 रूपये, एडीओ (सहकारिता)विनय प्रकाश से 27310 रुपये, सुनील कुमार पटेल से 9938 रूपये, कनिष्ठ लेखा लिपिकीय चन्द्र मोहन से 48328 रूपये, एडीओ एजी गोपाल प्रसाद से 5326625 रूपये, तत्कालीन बीडीओ कृष्ण कुमार से 1567509 रूपये, तत्कालीन बीडीओ हूबलाल से 1533484 रूपये, तत्कालीन बीडीओ देवेश चंद से 3616438 रूपये तथा तत्कालीन ब्लाक प्रमुख सुशीला से 6774731 रूपये की रिकवरी होनी है।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि रिकवरी के लिए संबंधित उपरोक्त सभी 11 लोगों को नोटिस जारी कर दी गई है।

पत्रावली गायब करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

जिलाधिकारी ने सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में ग्यारह लोगों से रिकवरी का आदेश जारी किया है वहीं घुघली ब्लाक से एमबी बुक सहित 49 पत्रावलियो के गायब करने वाले दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को बीडीओ घुघली को निर्देश जारी किया है।

Related posts