चुनाव

आखिरी चरण की 13 सीटों पर मतदान में महराजगंज अव्वल, 64.48 फीसदी हुआ मतदान

गोरखपुर। आखिरी चरण के यूपी की 13 सीटों के लिए कल हुए मतदान में महराजगंज जिला अव्वल रहा। वहां 64.48 फीसदी मतदान हुआ जो वर्ष 2014 के मुकाबले लगभग चार फीसदी अधिक है।

महराजगंज के बाद दूसरे स्थान पर मिर्जापुर रहा जहां 59.21 फीसदी मतदान हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मामूली वृद्धि 1.87 हुई और यहां कुल 56.47 फीसदी मतदान हुआ।

आखिरी चरण में कल यूपी के 13 सीटों-महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रार्बट्सगंज में वोट डाले गए। इन सभी स्थानों पर औसत 58.02 फीसदी मतदान हुआ।

 

Constituencies Candidate 2019 % 2014 %
Mahrajganj 14 64.68 60.84
Gorakhpur 10 58.02 54.65
Kushinagr 14 57.37 56.51
Deoria 11 57.60 53.05
Bansgaon 04 55.28 49.86
Ghoshi 15 59.25 55.04
Salempur 15 54.22 51.51
Balia 10 53.51 48.27
Ghazipur 14 58.60 54.94
Chandauli 13 60.22 58.70
Varanasi 26 57.81 58.25
Mirzapur 09 60.69 58.58
Robertsganj 12 56.74 54.16

इन सभी स्थानों पर 2014 के लोकसभा चुनाव के बरक्स मतदान वाराणसी में कम मतदान हुआ। वर्ष 2014 के चुनाव में यहां 58.25 फीसद मतदान हुआ था जबकि इस बार 57.81 फीसद ही हुआ है।

Related posts