समाचार

‘ मानव तस्करी पर जागरूकता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण ’

गोरखपुर। मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा स्थानीय होटल में बाल अधिकार,संरक्षण एवम मानव तस्करी के मुद्दों पर पर मीडिया के साथ एक समन्यव कार्यशाला आयोजित हुआ जिसमें जनपद गोरखपुर, महराजगंज और सिद्धार्थनगर के मीडिया प्रभारी, संवाददाता, पत्रकारो ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला का शुभारंभ आए हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, अरविंद राय, वरिष्ठ पत्रकार आशीष श्रीवास्तव , मनोज सिंह, रितेश मिश्र, अजय श्रीवास्तव, अजय गुप्त द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला में संस्थान के निदेशक राजेश मणि ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाएँ व बच्चों के मुद्दों पर पत्रकारों की भूमिका सदैव संवेदनशील रही है। बच्चों व महिलावों की सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करने में पत्रकारों ने महत्वपूर्ण काम किया है।

पत्रकार अजय गुप्ता ने इंडो नेपाल बॉर्डर पर बच्चों व महिलायें के लिए सेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा एससबी, पुलिस सहित सभी एजेंसियों में बेहतर तालमेल कि आवश्यकता बतायी।

वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह ने कहा कि बाल श्रम, मानव तस्करी गंभीर मुद्दा है और रिपोर्टिंग में संवेदनशीलता की मांग करता है। उन्होंने इंडो -नेपाल की की अपनी विशिष्टता के समझते हुए जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग पर जोर दिया।

आशीष श्रीवास्तव ने चाइल्ड पोनोग्राफ़ी पर सचेत करते हुए कहा कि बच्चों के समन्वित विकास के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राय ने कहा कि शिक्षा पर ज़ोर देने की जरुरत है। अफ़सोस है आज़ादी के इतने वर्षों बाद अभी भी अभिभावकों का सरकारी प्राथमिक विदायलयों पर भरोसा नहीं बन पाया है। प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने की ज़रूरत है और सभी बच्चों को उससे जोड़ने कि जरूरत है।

वरिष्ठ पत्रकार रितेश मिश्रा ने कहा की मानव सेवा संस्थान द्वारा 80 वैकल्पिक शिक्षा केंद्रों के संचालन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी को भी ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ज़ोर देने की ज़रूरत है। जो महिलावो व बच्चों के मुद्दों पर अच्छा काम करे उसे उत्साहित करने की ज़रूरत है।

वरिष्ठ पत्रकार अशोक चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की महिलावो व बच्चों के अधिकार और सुरक्षा के मुद्दे पर बोलने से ज्यादा काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने पुनर्वास व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

इस मौके पर संस्थान द्वारा डॉक्युमेंट्री दिखाई गई जिसमें मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ किए जा रहे कार्यों को बताया गया है।

कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष कुंदन उपाध्याय ,अजय श्रीवास्तव, अमित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी , मुकेश पांडेय, अरुण वर्मा , विकास सिंह, पुरु मयंक त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, मोहमद समून, शशि गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, रामनरेश यादव, वरुण मिश्र, बृजलाल आदि मौजूद रहे।

Related posts