समाचार

आरबीआई के निर्देशों का पालन करें माइक्रोफाइनेंस कंपनियां, ऋण वसूली में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं : डीएम 

महराजगंज। माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीब महिलाओं को कर्ज देकर वसूली के दौरान उत्पीड़न संबंधी प्राप्त शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने 15 अक्टूबर को द्वारा माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों और ग्रामीण महिलाओं के साथ अलग–अलग बैठक की।

जिलाधिकारी ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि ऋण वसूली का कार्य विधिक तरीके से हो। ऋण वसूली का कार्य आरबीआई की गाइडलाइंस/निर्देशों के अनुसार ही किया जाए और किसी भी दशा में ऋणी महिला/महिला समूह का उत्पीड़न न हो। ऐसा होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई समस्या है तो माइक्रोफाइनेंस कंपनी जिला प्रशासन से संपर्क करें, लेकिन किसी भी स्तर पर नियमों और आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन न हो।

बैठक में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुछ समूहों द्वारा ऋण माफ कराए जाने की अफवाह फैलाने और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के विरुद्ध लोगों को भड़काने की शिकायत की गई। डीएम ने इन शिकायतों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक ने उत्पीड़नकर्ताओं और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।

डीएम ने सीडीओ को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के माध्यम से भी शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों एवं हिताधारकों के साथ बैठक कर किया जाए।

महिला समूहों के साथ भी बैठक में महिलाओं द्वारा उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि महिला/महिला समूहों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं जाएगा। उन्होंने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा ऋण वसूली के दौरान किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किए जाने पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि महिलाओं को संस्थाओं अथवा उनके प्रतिनिधियों से कोई शिकायत है, तो अपनी शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय अथवा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में पूर्वान्ह 10:00 बजे से अपरान्ह 02:00 बजे तक दर्ज करा सकती हैं। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता पर कराया जायेगा। उन्होंने महिलाओं को कहा कि ऋण माफी जैसे अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई मुद्दा है तो प्रशासन से संपर्क करें। प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम मुकेश सिंह, एलडीएम बी.एन. मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि और शिकायतकर्ता महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related posts