कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) ने कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों का बकाया भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) जे जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल का भुगतान विगत तीन वर्षों से कई करोड़ रुपए बकाया है। योगी सरकार के जनप्रतिनिधि किसानों की दुर्दशा देखने के बाद भी मौन धारण किए हुए हैं। जनप्रतिनिधियों को चुनाव के समय में किसान नजर आता है और चुनाव जीतने के बाद अन्नदाताओं की समस्या और उनकी परेशानी से इनका कोई सरोकार नहीं रह जाता है। यदि ऐसा नही होता तो कप्तानगंज चीनी मिल का सम्पूर्ण भुगतान अब तक हो चुका होता।
उन्होंने कहा कि कप्तानगंज चीनी मिल का सम्पूर्ण भुगतान कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई तीन वर्षों से लगातार मांग कर रही है लेकिन सूबे की योगी सरकार किसान हित में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है जो सरकार की कथनी और करनी को उजागर करता है। एक तरफ तो डबल इंजन की सरकार कहती है कि हमारे सरकार में किसान खुशहाल है और दूसरी तरफ सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। यदि उत्तर प्रदेश की सरकार कप्तानगंज चीनी मिल का सम्पूर्ण भुगतान कराने में अपना उदासीन रवैया ऐसे ही अपनाती रहेगी तो जनपद कुशीनगर में एक वृहद किसान आन्दोलन बहुत ही जल्द होगा।