समाचार

जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक में वार्षिक कार्य योजना बनी

बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। जिला वॉलीबॉल संघ की बैठक गाँधी आदर्श विद्यालय इंटर कालेज में रविवार को आयोजित की गयी , जिसमें वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई ।

बैठक में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव मो0 इब्राहीम ने कहा कि जिला वॉलीबॉल संघ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नवोदित वॉलीबॉल खिलाड़ियों को तलाश कर एवं उन्हें तराश कर प्रतिभाओं को निखारेगा। सुविधाओं एव संसाधनों के अभाव में खेल प्रतिभाओं को हम दम नहीं तोड़ने देंगे।

बैठक में तय किया गया कि जनपद में वॉलीबॉल खेल को लोकप्रियता दिलाने , युवाओं में वॉलीबॉल खेल के प्रति आकर्षित कराने, रोजगार के प्रति जानकारी देने, ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने,ग्रामीण एवं शहरी अँचलों से नवोदित खिलाड़ियों को खोज कर उन्हें प्रशिक्षण दे कर स्पोर्ट्स कॉलेजों हॉस्टल में प्रवेश दिलाने , प्रत्येक ब्लाक में प्रधानों के साथ बैठक करने, स्कूल कॉलेजों के प्रधानचार्य एवं खेल अध्यापकों के साथ बैठक कर वॉलीबॉल खेल के प्रति जागरूकता पैदा कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाने का काम किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कमालुद्दीन खान ने की। बैठक मे करम हुसेन इदरीसी, देवेंद्र पाण्डेय, विजय वर्मा, मो0 इब्राहिम, निजाम अहमद, रत्नेश सिंह, शम्भूनाथ गुप्ता, सगीर अहमद, शकील शाह, डॉक्टर अब्दुल मोबीन, अब्दुल हलीम, अलीमुद्दीन, आदि उपस्थित रहे ।

Related posts