समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान से खास बातचीत
सग़ीर ए ख़ाकसार
बढ़नी (सिदर्थनगर), 28 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व् पूर्व विधायक अरशद खान ने कहा है कि सपा अपने बलबूते पर फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। सपा ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। उनका काम प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बोल रहा है। अखिलेश यादव समाज के हर तबके की उम्मीद हैं। वह प्रदेश में विकास का पर्याय बन गए हैं।
श्री खान सिद्धार्थनगर ज़िले के बढ़नी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।यहाँ बातचीत में उन्होंने कहा क़ि अखिलेश यादव ने छात्रों-छात्राओं ,युवाओं , किसानों , व्यापारियों सब के लिए काम किया है। नोट बंदी के मुद्दे पर श्री खान ने कहा क़ि यह फैसला एक जन विरोधी कदम था। इससे सिर्फ आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पचास दिन पूरे होने को है हालात जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि सैकड़ों लोग इस नोट बंदी की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन हमारे प्रधानमन्त्री जी की कोई संवेदना उनके लिए प्रकट नहीं की गयी है। काला धन, आतंकवाद ख़त्म होने की पैरवी करने वाली केंद्र की सरकार अब कैशलेस की बात कर रही है। आये दिन नियमों में बदलाव से आम आदमी की जान सांसत में है। अखिलेश यादव जी ने नोट बंदी में मरे लोगों तक को मुआवजा दिया है। जबक़ि किसी भी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर श्री खान ने कहा क़ि अगर गठबंधन हो जाये तो इस में कोई बुराई नहीं है। सपा फिर से सत्ता में आ रही है। गठबंधन हो या न हो वापसी तो तय है।