राज्य

कड़ी निगरानी के बीच शुरु हुईं मदरसा शिक्षा परिषद् की वार्षिक परीक्षाएं

गोरखपुर, 25 अप्रैल। मदरसा शिक्षा परिषद् की वार्षिक परीक्षाएं जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से शुरु हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में मुंशी और मौलवी की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में आलिम की परीक्षा हुई।
मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार के सहायक अध्यापक मोहम्मद आजम ने बताया कि इस मदरसे में 11 मदरसों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। प्रथम पाली में मुंशी की परीक्षा में 130 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 48 अनुपस्थित रहे जिसमें 22 छात्र एवं 26 छात्राएं शामिल हैं। वहीं मौलवी की परीक्षा में 251 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 55 अनुपस्थित रहे। जिसमें 32 छात्र व 23 छात्राएं शामिल हैं। वहीं द्वितीय पाली में आलिम परीक्षा में 203 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 55 अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा नकल विहीन व सुचारु रुप से चल रही हैं। कोई अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पकड़ा गया।

मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर के केंद्र व्यवस्थापक मौलाना रियाजुद्दीन निजामी ने बताया कि इस मदरसे पर 10 मदरसों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। प्रथम पाली में 480 छात्र पंजीकृत थे। मुंशी की परीक्षा में 224 पंजीकृत थे जिसमें 65 अनुपस्थित रहे। वहीं मौलवी की परीक्षा में 256 पंजीकृत थे जिसमें 48 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की आलिम परीक्षा में 316 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 80 छात्र अनुपस्थित रहे।

 मदरसा अनवारुल उलूम गोलाबाजार में केंद्र व्यस्थापक मौलाना सिद्दीक कादरी ने बताया कि इस सेंटर पर 287 छात्र पंजीकृत थे। जिसमें 35 अनुपस्थित रहे। मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर के इलियास ने बताया कि इस सेंटर पर 7 मदरसों के छात्र परीक्षा दे रहे हैं। कुल 213 पंजीकृत थे। जिसमें 61 अनुपस्थित रहे। मुंशी की परीक्षा में 102 पंजीकृत थे, जिसमें 27 अनुपस्थित रहे। मौलवी की परीक्षा में 111 पंजीकृत थे, जिसमें 34 अनुपस्थित रहे। यह आलिम की परीक्षा नहीं हुई।
इसी तरह अन्य मदरसा सेंटरों की स्थिति रही।

परीक्षाएं 8 मई तक चलेंगी। जिसमें जनपद से करीब 4604 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

जिले में मुंशी की परीक्षा में 962, मौलवी में 1098, कामिल में 1495, आलिम में 729 व फाजिल में 320 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा में जिले के 53 मदरसे शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में हो रही हैं। तीन परीक्षा केंद्र शहर में व चार परीक्षा केंद्र शहर में बनाये गये हैं । मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर में 10 मदरसों के 1492, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार में 11 मदरसों के 1178, मदरसा अनवारुल उलूम गोला बाजार में 8 मदरसों के 586, मदरसा अरबिया शमसुल उलूम सिकरीगंज में 5 मदरसों के 670, राम जतन यादव इंटरमीडिएट कालेज भटहट में 9 मदरसों के 345, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर में 7 मदरसों के 185 व मदरसा अरबिया मिसबाहुल उलूम असौजी बाजार में 3 मदरसों के 148 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होना हैं।⁠⁠⁠⁠

Related posts