समाचार

दलित, पिछड़ा, गरीब भूमिहीनों को जमीन देने की मांग को लेकर अम्बेडकर जन मोर्चा का धरना-प्रदर्शन 17 को

गोरखपुर। दलित, पिछड़ा, गरीब भूमिहीनों को प्रति परिवार एक-एक एकड़ जमीन देने कि मांग को लेकर अम्बेडकर जन मोर्चा 17 मार्च को कमिश्नर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

यह जानकारी अम्बेडकर जन मोर्चा के प्रदेश उपाध्याय ऋषि कपूर आनन्द ने दी। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों, गरीब  भूमिहीनों को प्रति परिवार एक-एक एकड़ जमीन दिलाने के लिए हम कई महीनों से पूर्वी उ0प्र0 में आन्दोलन कर रहे हैं। हम इस आन्दोलन को लगातार विस्तार दे रहे हैं। हमारा यह आन्दोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हम भूमिहीनों को जमीन दिला नहीं देते।

उन्होंने बताया कि आन्दोलन के प्रथम चरण में 17 दिसम्बर 2022 को अम्बेडकर जन मोर्चा ने गोरखपुर में रैली किया था। इस आन्दोलन ने सरकार को चेतावनी दे दिया था कि हम अब अपना अधिकार लेगें। हमें 5 किलों अनाज का भीख नहीं चाहिए, हमें जमीन में पूरा अधिकार चाहिए। अब आंदोलन के दूसरे चरण में 17 मार्च को धरना-प्रदर्शन हो रहा है।

Related posts