Wednesday, May 31, 2023
Homeचुनावकांग्रेस ने महराजगंज से तनुश्री का टिकट काटा, पूर्व सांसद हर्षवर्धन की...

कांग्रेस ने महराजगंज से तनुश्री का टिकट काटा, पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी सुप्रिया को प्रत्याशी बनाया

गोरखपुर. कांग्रेस ने  महराजगंज से पूर्व सांसद हर्षवर्धन की बेटी सुप्रिया सिंह श्रीनेत और और देवरिया से नियाज अहमद को प्रत्याशी बनाया है.

सुप्रिया सिंह दिल्ली में पत्रकार हैं. उनके पिता हर्षवर्धन दिग्गज नेता थे. वह दो बार (1989 और 2009) महराजगंज के सांसद रहे. उन्होंने फरेंदा विधानसभा से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वे वहां से कई बार विधायक रहे.

कांग्रेस ने 28 मार्च की रात पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी की बेटी तनुश्री को प्रत्याशी बनया था लेकिन आज सुबह ही उनका काट दिया गया. तनुश्री को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) से भी प्रत्याशी बनाया गया था.

देवरिया से प्रत्याशी बनाये गए नियाज अहमद हाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसके पूर्व वह बसपा में थे और बसपा से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़े थे. वह 231114 वोट पाकर दूसरा स्थान पर रहे.

कांग्रेस ने संभल से जेपी सिंह, शाहजहांपुर से ब्रह्मस्वरूप सागर, झांसी से शिवशरण कुशवाहा, फूलपुर से पंकज निरंजन को प्रत्याशी बनाया है. फूलपुर से प्रत्याशी बनाये गए पंकज निरंजन अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के दामाद हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments