Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारगोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो राजवन्त राव यूपीपीएससी के सदस्य बने

गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो राजवन्त राव यूपीपीएससी के सदस्य बने

प्रो राजवन्त राव का अभिनन्दन-
गोरखपुर. गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के आचार्य एवं पूर्व अध्यक्ष प्रो राजवन्त राव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी )का सदस्य बनाया गया है. अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंहल ने उनकी नियुक्ति जा आदेश 13 नवम्बर को जारी किया. प्रो राव के अलावा पांच और सदस्य भी बनाये गए हैं जिनमें देवरिया के दिनेश चन्द्र सिंह और अवकाश प्राप्त आईपीएस अधिकारी अलोक प्रसाद शामिल हैं.

प्रो राव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाये जाने पर 14 नवम्बर को गोरखपुर विश्वविद्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। स्वागत करते हुए मानद ग्रंथालयी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रन्थालय क्रय समिति के सदस्य तथा रूसा के समन्वयक के रूप में प्रो राव ने ग्रन्थालय में पुस्तकों की खरीद तथा डिजिटाइजेशन प्रक्रिया प्रारम्भ कराने में अत्यंत महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय योगदान किया है.  कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह, प्रति कुलपति प्रो एस के दीक्षित तथा प्रो चित्तरंजन मिश्र ने भी प्रो राव के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments