गोरखपुर में एक और बस्ती में कोविड-19 के छह नए केस

गोरखपुर। बस्ती में छह और गोरखपुर में कोविड-19 का एक नया केस रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही बस्ती में कोविड-19 के कुल केस 41 हो गए हैं जिसमेें 22 डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो गयी थी। इस समय 18 एक्टिव केस हैं। गोरखपुर में अब कोविड-19 के कुल चार केस हो गए हैं।

गोरखपुर में शनिवार को सहजनवां स्थित पूर्वांचल डेंटल कालेज में क्वारंटीन एक युवक जांच के बाद कोविड-19 पाजिटिव पाया गया। यह युवक मुम्बई से 5 मई को पांच लोगों के साथ लौटा था। थर्मल स्कैनिंग में युवक के शरीर का तापमान अधिक पाया गया था। इसलिए उसे रोक लिया गया था और शेष को उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया गया था। जांच के बाद 23 वर्षीय यह युवक कोविड-19 पाजिटिव पाया गया है।

इस युवक के साथ आए लोगों की भी जांच की जा रही है। युवक के गांव और आस-पास के गांवों को सेनेटाइज्ड किया जा रहा है।

शुक्रवार को पूर्वांचल डेंटल कालेज का नोडल आफिसर अपर गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय, सहजनवां की ज्वाइंट मजिस्टेट/एसडीएम अनुज मलिक और तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया था। एसडीएम और तहसीलदार ने इस युवक का हाल-चाल पूछा था। सीएमओ की सलाह पर दोनों अधिकारियों ने अपने को होम क्वारंटीन कर लिया है।

उधर बस्ती में शनिवार को कोविड-19 के छह और केस मिले। ये सभी प्रवासी श्रमिक हैं और हाल में मुम्बई से लौटे थे।