Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारजनपदसाउथ अफ्रीका के प्रो. अफरोज कादरी का आज होगा तुर्कमानपुर में खिताब

साउथ अफ्रीका के प्रो. अफरोज कादरी का आज होगा तुर्कमानपुर में खिताब

गोरखपुर। गुलामे ख्वाजा गरीब नवाज़ कमेटी के तत्वावधान में 29 दिसंबर को रात 8 से 12 बजे तक तुर्कमानपुर स्थित सुल्तान खां मस्जिद के सामनेे ‘इस्लाह-ए-मिल्लत’ कांफ्रेस का आयोजन किया जायेगा। इसमें डलास यूनिवर्सिटी केपटाउन, साउथ अफ्रीका के प्रोफेसर मो. अफरोज कादरी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। नात शरीफ कारी अरशद रज़ा नूरी पेश करेंगे। अध्यक्षता मुफ्ती खुर्शीद अहमद मिस्बाही व संचालन मौलाना राशिद अमजदी करेंगे। इस मौके पर ‘लंगर-ए-गरीब नवाज़’ का भी आयोजन होगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मुफ्ती मो. अजहर शम्सी व मास्टर कलीम अशरफ ने दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments