समाचार

कमिश्नर के सामने उठा कानूनगों के घूस लेने का मामला

– पूर्व विधायक के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने लगाया सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के नाम पर सात हजार लेने का आरोप
-कमिश्नर बोले जांच कर कानूनगों के खिलाफ होगी कार्य होगी,हटेगा अतिक्रमण

निचलौल,महराजगंज। तहसील क्षेत्र के ग्राम सोबड़ा स्थित अराजी संख्या 186 चारागाह की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने के नाम पर कानूनगों द्वारा सात हजार रूपये लेने के बाद अतिक्रमण न हटवाने पर नाराज ग्रामीणों ने बुधवार तहसील का निरीक्षण करने आये कमिश्नर से शिकायत की। ग्रामीणों ने कानूगो पर कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
पूर्व विधायक अवनीन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ महंत दूबे के साथ तहसील पहुंचे ग्राम सोबडा के ग्रामीणों ने जब कमिश्नर के सामने ही कानूनगो पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया तो कमिश्नर असहज हो गए। कमिश्नर ने कानूनगो के विरूध जांच कर कार्यवाही का निर्देश देते हुये एसडीएम को अतिशीघ्र अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद अग्रहरी ने कमिश्नर को शिकायती पत्र सौंप कर नगर पंचायत निचलौल में विकास योजनाओं में मानकों की अन्देखी करने व छठ घाट सुन्दरीकरण के नाम पर लूट खसोट करने आपरोप लगाते हुये जांच व कार्यवाही की मांग की ।उन्होने जलकल आपूर्ति व्यवस्था व सुअरों के विन्दास विचरण को लेकर भी कमिश्नर से शिकायत की।⁠⁠⁠⁠

Related posts