जनपद

गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ्ता रैली निकाली

पीपीगंज (गोरखपुर), 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति इण्टरमीडिएट कालेज कल्यानपुर पीपीगंज गोरखपुर के छात्र/छात्राओं ने स्वच्छ्ता अभियान रैली निकाली। यह रैली सेनुरी, अकटहवा, भवनपुरवा, भवानीपुर, चरकहवा, कल्यानपुर व भरवल आदि गांवो में गई और मतदाताओ को वोट डालने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल, प्रबन्धक डा० राम नगीना जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार यादव,हरिश्चन्द्र गुप्त,अश्विनी दूबे,अशोक कुमार,शशिकान्त,अमरनाथ,दिलीप कुमार,शिवचन्द,रफीक,आयशा परवीन,पदमावती,वरूणेश आदि अध्यापकों सहित तमाम अभिभावक मौजूद थे।

छात्र -छात्राओं में ड्रेस वितरित 

बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज गोरखपुर में 68 वें गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायरेक्टर फ़ूड सप्लीमेंट श्रीमती जया आचार्य रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रिय ध्वज का सम्मान के साथ ध्वजारोहण से प्रारम्भ हुआ । इसके पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन श्रीमती जया आचार्य द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के 6,7,8 के छात्रो को मुख्य अतिथि ने निःशुल्क ड्रेस वितरित किया ।

d13eb557-d373-472d-9d10-87f34bc6f065
भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान के तहत 697 छात्रो को ड्रेस वितरित किया जाना है । मुख्य अतिथि द्वारा ड्रेस वितरण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम बहाल त्रिपाठी को बधाई दिया गया। मुख्य अतिथि और विवा जिमनेजियम के सी.ओ.जी. विवेक त्रिपाठी ने लगभग 80 छात्रो को बैग एवम् सेफर दे कर पुरस्कृत किया। उनके द्वरा स्कउट और गाइड के छात्रो ऍम छात्राओ को राज्य स्तरी प्रमाण पत्र दिया गया। टीम होप के लिडरो का मुख्य अतिथि द्वरा मेडल दिया गया तथा उसके फाउंडर सत्यप्रकश पाण्डेय द्वरा प्रधानाचार्य को ट्राफी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन मोहन गोड, संजय सिंह, श्री राम निवास पटेल, राकेश गुप्ता, रमेश शरण राय, इत्यादि उपस्थित रहे।⁠⁠⁠⁠

सनग्रेस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

पीपीगंज के सनग्रेस पब्लिक स्कूल में 68वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमे बच्चो ने मधुर गीत गाकर सबका दिल जीत लिया।

e0a23c48-998e-4181-be5d-6a90915de2a6

इस समारोह के मुख्य अतिथि गंगा जायसवाल रहे और प्रधानाध्यापक आशीष गुप्त,सुरेन्द्र त्रिपाठी,सुशील कुमार,बाबूलाल,गोपाल,धनंजय,
राकेश,पूजा,वशिष्टमुनि मौजूद रहे।

Related posts