जनपद

छात्र -छात्राओं ने रैली निकाल और नुक्कड़ नाटक मंचित कर मतदान के लिए जागरूक किया

पीपीगंज (गोरखपुर), 21 जनवरी। बापू पी जी कालेज पीपीगंज के एनएसएस और स्काउट  के छात्र -छात्राओं ने रैली निकाल और नुक्कड़ नाटक मंचित कर क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई। रैली का स्लोगन था ” जाति धर्म को दूर भगाओ, मतदान करने अवश्य जाओ । “मतदान जागरूकता रैली को सम्भोधित करते हुए कालेज डा प्रेम लता  ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार स्तम्भ होता है जिसके माध्यम से जनता अपनी इच्छा व्यक्त करती है। मशाल को विश्व विद्यालय  के कैंपस अंबेसडर सिद्धार्थ  गौतम द्वारा कालेज  की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा 0 प्रेम लता को प्रदान किया। डा प्रेमलता ने जागरूकता मशाल रजनीश पांडेय को प्रदान किया। इस अवसर पर समान्यक डॉक्टर करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में केंडिल मार्च भी निकाला गया जिसमें डॉक्टर प्रेमलता डॉक्टर नित्या नन्द डॉक्टर सुभाष लाल, सत्य प्रकाश पाण्डेय, कृष्णनारायन मिश्रा,  डॉक्टर दीपमाला यादव, डॉक्टर संजीत, डाक्टर रंजू ने भाग लिया। डा प्रेमलता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन डॉक्टर करुणेंद्र सिंह ने किया।  ⁠⁠⁠⁠