समाचार

भाजपा से बगावत कर रामभुआल निषाद ने थामी सपा की साइकिल, चिल्लूपार से मिला टिकट 

गोरखपुर, 26 जनवरी । भाजपा में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक रामभुआल निषाद ने भाजपा से बगावत कर सपा का दामन थाम लिया हैं। शाम होते -होते उन्हें चिल्लूपार से सपा का उम्मीदवार बना दिया गया।

इस सीट पर सपा ने पहले राजेंद्र सिंह उर्फ़ पहलवान सिंह का उम्मीदवार बनाया था।

गुरुवार को सपा के गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से उम्मीदवार विजय बहादुर यादव ने उन्हें सपा मुख्यालय ले जाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करायी।

850a42f0-8cf0-4ee8-b895-822717d4b3ae
निषाद बिरादरी में ठीक-ठाक पैठ रखने वाले रामभुआल बसपा से निकल कर भाजपा में टिकट की आस में गए थे। गोरखपुर ग्रामीण और चौरीचौरा में से किसी एक जगह से टिकट भी मांगा था। भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो नाराज हो गये। बुधवार को रामभुआल समर्थकों ने गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंक दिया। रामभुआल ने योगी आदित्यनाथ समर्थित उम्मीदवारों की जमानत जब्त कराने की चेतावनी दे डाली। साथ ही पार्टी पर निषाद समाज की उपेक्षा का आरोप भी लगाया। लेकिन अगले दिन ही पाला बदल सपा के खेमें में आ गये। रामभुआल निषाद के सपा में आने से गोरखपुर ग्रामीण व चौरी-चौरा में सपा निषाद वोट हासिल करने में  कामयाब हो सकती है।

Related posts