गोरखपुर में कोविड-19 के चार नये केस, एक व्यक्ति की मौत

गोरखपुर. रविवार को गोरखपुर में कोविड-19 के चार नए केस रिपोर्ट हुए वहीँ कोविड19 से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह व्यक्ति चिलुआताल थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पांच दिन पहले मुंबई से वापस आया था.

कोविड-19 से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह मुम्बई में मजदूरी करता था. पांच दिन पहले घर लौटा था. रविवार की सुबह तबियत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया. लक्षण और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई । मृतक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और पूरे गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

मृतक की उम्र 60 वर्ष थी. वह 10 मई को मुंबई से 11 लोगों के साथ कुछ दूर ट्रक से और कुछ दूर पैदल चल कर 14 मई को गांव पहुंचा था।

गोरखपुर-बस्ती मंडल में अभी तक कोविड-19 से पांच लोगों की मौत हुई है.

रविवार को गोरखपुर जिले में चार नये केस रिपोर्ट हुए. इसमें दो सरदारनगर क्षेत्र के हैं तो एक बांसगांव तहसील का है.